महरौना-गुठनी-सीवान खंड के 45 गांवों से होकर गुजरेगा राम-जानकी पथ, इन गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण।

सीवान जिले के रामजानकी पथ के मेहरौना-गुठनी-सीवान मार्ग में चार प्रखंडों सीवान सदर, गुठनी, मैरवा और जीरादेई के 45 गांवों की जमीन अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है। जिला भूअर्जन विभाग के द्वारा पैमाइश की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है। प्रशासन अगली कड़ी में यह निर्धारित करेगा कि किस एकाउंट नंबर से कितनी जमीन अधिग्रहित होगी।

कहा जाता है कि रामजानकी पथ के पहले फेज एसएच-73 सीवान मशरक खंड में अधिग्रहण की प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है। उस मार्ड में मुआवजा वितरण प्रकिया जारी है। जबकि दूसरे खंड गुठनी-सीवान में काम देरी से शुरू होने के वजह से यह कार्य अब शुरू होने वाला है। तमाम प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद रैयतों को उनके खाता और खेसरा नंबर के साथ एक अधिसूचना भेजा जायेगा। जिसमें यह अंकित होगा कि किस एकाउंट होल्डर्स से कितनी जमीन अर्जन की जानी है।

गुठनी अंचल में 15 गांव में बिहारी बुजुर्ग, सिरकरपुर, सरेया, ओदीखोर, गुठनी, ठेगवनिया बेचिरागी, चिताखाल, कलहरूआ, जठौर, चौमुखा कला बेचिरागी, करेजी, धनौती और टेकनिआं और भटही गांव शामिल है। मैरवा अंचल में 12 गांव में बभनौली, खाप सिसवा, उग्रसेन छापर, मुड़ियारी, सिसवा खुर्द, गोपाल चक, सेवतापुर, बहूचक, लक्ष्मीपुर, बरासो, कुलदीपा, शउपाध्याय छापर और मैरवा है। इसी तरह जीरादेई में तीन गांव जिसमें ठेपहा राजाराम, पोखरेड़ा ओर तितरा शामिल है।

Join Us