राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े स्टैंड बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। बिहटा के कन्हौली में बनने वाला बस स्टैंड 50 एकड़ के एरिया में फैला होगा। जमीन पर 217 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। भूमि अधिग्रहण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने राशि भी जारी कर दी है। बहुत जल्द भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड बनने से पश्चिम बिहार की तरफ यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा वहीं राजधानी के दूसरे बस स्टैंड का लोड भी कम होगा।
बता दें कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते बुधवार को स्टैंड निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया था। सीएम की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग ने बस स्टैंड की जमीन के लिए धन राशि भी जारी कर दी है। पटना के डीएम और संबंधित अधिकारियों को सीएम ने बस स्टैंड के संबंध में जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जो जमीन मुख्यमंत्री को दिखाया गया था उसी का अधिग्रहण किया जा रहा है। क्योंकि उसके आस पास की सारी जमीनें निजी है।
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सुविधा को लेकर युद्ध स्तर पर काम करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने हर हाल में तेजी से काम करने की हिदायत दी है। जमीन देखने के साथ ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। पैसा अवमुक्त होते ही काम आसान हो जाएगा और फिर निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड बनने से औरंगाबाद, सासाराम, आरा, बक्सर सहित पश्चिम बिहार के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।