भारतीय लड़की आदित्य ने माइक्रोसॉफ्ट में खामी ढूंढी जिसके बाद कंपनी ने अदिति को इनाम के तौर पर बड़ी राशि दी. माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आदित्य सिंह को यह इनाम माइक्रोसॉफ्ट के ही क्लाउड सिस्टम में खामी खोज निकलने पर दिया है. अदिति ने आजतक से बात करते हुए बताया कि वो दिल्ली के रहने वाले हैं और साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट का काम करती है.
दरअसल आदित्य ने साइबर सिक्योरिटी सिस्टम एज्यूर क्लाउड मे बड़ी खामी ढूंढ निकाली, क्लाउड सिस्टम में इस खामी के सहारे कोई क्लाउड यूजर के अकाउंट का रिमोट एक्सेस ले सकता था आदित्य ने इस खामी को सबसे पहले ढूंढ निकाला और रिपोर्ट कर माइक्रोसॉफ्ट को बताया जिसके एवज में माइक्रोसॉफ्ट ने अदिति को 22 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिया।
सिस्टम में खामी बताने के बाद माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अदिति को ईमेल भेजा गया है. इस ईमेल में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अदिति के लिए इनाम की बात कही गई. इनाम के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आदित्य को 30,000 डॉलर लगभग 22 लाख रुपए देने की चर्चा है. जिसे अदिति ने ट्वीट के माध्यम से शेयर किया.
लगभग सभी बड़ी टेक कंपनियां प्रत्येक वर्ष बाउंटी कार्यक्रम का आयोजन कराती है इस तरह के कार्यक्रम में कोई भी हिस्सा लेकर कंपनियों के सिस्टम में खामी बता सकता है खामी सही पाए जाने पर कंपनियां इसके बदले खाने ढूंढने वाले को इनाम की राशि देती है.