पिछले कुछ दिनों से लोजपा में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। चिराग पासवान को पार्टी के तमाम विधायक-सांसदों का साथ नहीं मिल रहा है। उनके चाचा और भाई तक ने उनका साथ छोड़ दिया है। ऐसे वक्त में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने चिराग का समर्थन करते हुए कहा– हमारे लिए तो एलजेपी के नेता वही रहेंगे।
लालू यादव की ऐसी ख्वाहिश है कि उनके पुत्र तेजस्वी यादव और चिराग दोनों साथ में मिलकर गठबंधन करें और बिहार की राजनीति करें । मीडिया एजेंसी से बातचीत में कहा कि दोनों को साथ देना देखना चाहता हूँ।
बता दें कि लालू यादव बीते दिन सपा मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात करने गए थे। जहां मीडिया से बातचीत उन्होंने सारी बातें कही।