बिहार में चार नये एनएच को मिली मंजूरी, कोलकाता, दिल्ली और बनारस जाना होगा आसान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चार नए नेशनल हाईवे (एनएच) के एलाइनमेंट कार्य को मंजूरी दे दी गई है। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान इन नेशनल हाईवे के एलाइनमेंट कार्य को मंजूरी दी गई। साथ ही अधिकारियों को सात नए नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया गया। बुधवार को आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान नीतीश कुमार के अलावा बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इन चार नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद पटना से कोलकाता, दिल्ली और वाराणसी की दूरी कम हो जायेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि नयी सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी सड़कों के मेंटेनेंस पर ध्यान दिया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

मोकामा-मुंगेर फोरलेन के अंतर्गत आने वाली मोकामा से मनोहरपुर होते हुए लखीसराय के दक्षिण से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड नये फोरलेन के एलाइनमेंट की मंजूरी दे दी गई है। इस सड़क की कुल लंबाई 92 किलोमीटर है, जिसमे सरमेरा से मनोहरपुर तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है। इसके बन जाने के बाद बक्सर से पटना होते हुए मोकामा-मुंगेर के रास्ते भागलपुर-मिर्जा चौकी तक फोरलेन होने से यातायात काफी सुगम होगा।

इसके अलावा तीसरे नेशनल हाइवे बक्सर-हैदरिया फोरलेन का निर्माण हो जाने के बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश मे लखनऊ से हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। बक्सर और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की दूरी को कम करने के लिए 17 किलोमीटर पथ के फोरलेन चौड़ीकरण के एलाइनमेंट को भी मंजूरी मिल गई है। इसका निर्माण के बाद पटना से दिल्ली तक चार से छह लेन सड़क होने से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा का समय काम होगा।

Join Us

Leave a Comment