प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार विमानन क्षेत्र में विस्तार और सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने एक ट्विटर यूजर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बताया. यूजर ने अपने पिता के साथ बिहार में स्थित दरभंगा एयरपोर्ट से विमान में सवार होते हुए तस्वीर साझा की थी.
ट्वीटर यूजर मुकुंद झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह पहली बार है जब मैं अपने पिता के साथ विमान में सवार हो रहा हूं। दरभंगा को हवाईअड्डा देने के लिए आपका आभार नरेंद्र मोदी जी। भाजपा ने यहां हवाईअड्डा बनाने का वादा 2014 में किया था, जिसे पूरा करते हुए उन्हें एक हवाईअड्डा बनवाया। भाजपा सरकार के तले विमानन उद्योग एक ब्रांड की तरह विकसित हुआ।”
Happy to know!
We are working towards boosting connectivity and comfort as far as the aviation sector is concerned.
As for Darbhanga airport, it is becoming an important contributor to Bihar’s progress. https://t.co/X63zeB1OBY
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2021
मुकुंद झा के पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ”यह जानकर प्रसन्नता हुई. जहां तक विमानन क्षेत्र की बात है तो हम संपर्क और सुविधाएं बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। दरभंगा हवाईअड्डा बिहार की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।”
उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार हुआ है,
केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के जरिए देश के कई छोटे शहरों को विमान सेवा के नक्शे से जोड़ा है. जिसमे दरभंगा भी शामिल है. केंद्र सरकार केउड़ान योजना के तहत बिहार में स्थित दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट को विकसित करने पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बनी थी. जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार की आधारशिला रखी गई थी. दरभंगा में विमान सेवा शुरू होने के साथ ही यात्रियों ने यहां से हवाई सेवा को अपनाया कम संसाधन और सुविधा होने के बाद भी दरभंगा एयरपोर्ट से रिकॉर्ड संख्या में यात्री विमान सेवा का उपयोग कर रहे हैं.