फोर्स मोटर्स इंडिया में बीते वर्ष ही अपनी गुरखा एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को पेश कर चुकी है। अब कंपनी शीघ्र ही 5-डोर मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। इस कार का ट्रायल भी शुरू हो गया है।
बता दें कि अपकमिंग 5-डोर गुरखा के डिजाइन में नए फ्रंट तथा रियर बंपर के अलावा कंपनी के लोगो की जगह ‘गुरखा’ लोगो लगा हुआ बैजल के साथ LED हेडलाइट्स तथा टेललाइट्स मिलेंगे। सामने की ओर इस एसयूवी में चौकोर खिड़कियां, फ्लेयर्ड व्हील, बड़े साइड मिरर एवं ऑफ रोडिंग के लिए बायस्ड टायर्स दिए जा सकते हैं। बाकी अधिक कुछ बदले बिना, देखने में वर्तमान वेरिएंट समान ही होने की उम्मीद अधिक है। वहीं यह 4,116 मिमी लंबी, 1,812 मिमी चौड़ी, 2,075 मिमी ऊंची है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2,400 मिमी का हो सकता है।
अपकमिंग नई गुरखा एसयूवी BS6 मानक वाले 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ लांच की जा सकती है, जो 90 hp की अधिकतम पावर तथा 260 Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सामर्थ्य होगा। जिसके साथ फाइव -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से रहेगा। इसके साथ ही इस एसयूवी में 4 बाई4 व्हील ड्राइव की फैसिलिटी दी जा सकती है।
इस नई एसयूवी में ब्लैक-आउट केबिन मिल सकता है, जिसमें नई कैप्टन सीटों, गोल AC वेंट के साथ कुछ नए चेंज दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस कार में एपल तथा एंड्राइड को सपोर्ट करने वाला सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल मिल सकता है। बात सेफटी फीचर्स की करें तो, इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
फोर्स गोरखा 5-डोर एसयूवी कार का जिन गाड़ियों से टक्कर होगा, उनमें मारुति सुजुकी की ज़िम्नी तथा महिंद्रा की अपकमिंग थार है। उम्मीद है की ये दोनों कारें फाइव डोर वेरिएंट में लांच की जाएंगी। इन कारों के फैसिलिटी में भी लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। मारुति सुजुकी जिम्नी तथा महिंद्रा फाइव डोर थार दोनों कारों को कंपनी एक्सपो 2023 में लांच कर सकती है। बता दें कि वर्तमान फोर्स गुरखा वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.75 लाख रुपये है।