आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, यूपी (पूर्व), लखनऊ ने आयकर निरीक्षक, कर सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के रूप में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 28 पदों को भरा जाएगा।
फिलहाल पद अस्थायी हैं लेकिन स्थायी होने की प्रबल संभावना है। टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वालों की डेटा एंट्री स्पीड 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी आवश्यक है।मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरुरी है।
सैलरी की बात करें तो एमटीएस के पदों पर 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक सैलरी दी जायेगी। जबकि टैक्स असिस्टेंट के पद पर 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए वहीं
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर 44,900 रुपए महीने से लेकर 1,42,400 रुपए महीने तक सैलरी का प्रावधान है।
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 साल से लेकर 30 साल जबकिटैक्स असिस्टेंट के लिए 18 साल से लेकर 27 साल के बीच वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 साल से लेकर 25 साल के बीच उम्र होनी चाहिए।
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आयकर अधिकारी मुख्यालय, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, यूपी (पूर्व), आयकर भवन, 5, अशोक मार्ग, लखनऊ-226001 को भेज सकते हैं।