यदि आप वीडियो बनाने के शौकीन है, तो यह शौक आपको मोटी कमाई करा सकता है। Youtube ने अपने शॉर्ट्स ऐप (Short App) पर यह मोटी कमाई की घोषणा किया है। Youtube कंपनी ने कहा है कि वह अपने इस शॉर्ट्स ऐप (Short App) को लोकप्रिय बनाने के लिए ऐसा कर रहा है। इसके तहत कंपनी शॉर्ट्स ऐप पर अच्छे वीडिया बनाने वाले क्रिएटर को हर महीने 10,000 डॉलर तक का भुगतान करेगी। Youtube कंपनी ने इसके लिए एक मोटी राशि लगभग 100 मिलियन डॉलर का फंड तैयार किया है।
Youtube से 100 से 10000 डॉलर तक हो सकती है कमाई ।
आपको बता दें कि यूट्यूब ने कहा है कि वह बेहतरीन वीडियो क्रिएटर को हर महीने 100 डॉलर से लेकर 10,000 डॉलर तक का भुगतान करेंगे। इससे लाखों नए रचनाकारों को फायदा होगा। ऐसे वीडियो को बनाने वालों को अपने शॉर्ट्स पर अच्छी कमाई का मौका भी मिलेगा।
यूट्यूब ने इसके लिए करीब 700 करोड़ रुपये (100 मिलियन डॉलर) का फंड जारी किया है। इससे शॉर्ट्स पर वीडियो बनाने वालों को इसके मोनेटाइजेशन में मदद मिलेगी। वहीं कंपनी ने कहा है कि केवल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के अलावा भी वीडियो क्रिएटर को भी इसका लाभ दिया जाएगा।
यूट्यूब (Youtube) से ऐसे भी होती है कमाई
जैसा कि आपको पता हो कि Youtube से पैसे कमाने को मोनिटाइजेशन कहते हैं। यह काफी आसानी भी होता है। कोई भी अपना चैनल यूट्यूब पर बना सकता है। इसके लिए कंप्यूटर या मोबाइल फोन चाहिए। यदि ये आपके पास है तो आप भी घर बैठे ही यह काम कर सकते हैं। यूट्यूब का अकाउंट बनने के बाद आप एक अच्छा वीडियो बना कर उसमें डालना शुरू कर दें। जैसे जैसे आपके वीडियो देखना शुरू हो जाएँगे, आपको कमाई का रास्ता मिल जाएगा। कमाई के लिए आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना होता है, जो ऑनलाइन मिल जाता है।
फिर इसके बाद शुरू हो जाती है कमाई
इसके बाद आपके वीडियो मोनेटाइज होने लगेंगे यानी आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। एक बार आपका चैनल चलने लगता है तो आपको प्रयोजक भी संपर्क करने लगते हैं। इनसे भी आपकी कमाई हो जाती है। वहीं यूट्यूब से पैसे कमाने की लिए कोई भी आयु सिमा कोई बाधा नहीं है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक यह काम शुरू कर सकते हैं।