Yamaha RX100: एक वक्त था की 80 और 90 के दौर में युवाओं के बीच अगर सबसे अधिक कोई पॉपुलर मोटरसाइकिल थी तो वह है Yamaha RX100 बाईक। इसके वापसी को लेकर कई बार खबरें आती रही हैं। कभी इसके 2023 तो कभी 2024 में लांच होने की खबरें आई हैं। मगर अब इसके लॉन्च को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। कंपनी ने कहा है कि यह आइकोनिक बाइक कब तक मार्केट में लांच होगी और इस लांच मे क्या चेंजेज देखने को मिलेंगे।
बता दें कि पॉल्यूशन नॉर्म्स और टू स्ट्रोक मोटरसाइकिल के प्रतिबंध होने की वजह से आरएक्स 100 को साल 1996 में बंद किया गया था। तभी से इस के दीवानों को इंतजार है कि कंपनी अब कब इस बाइक को फिर से लांच करेगी। मगर 27 साल के बाद कंपनी ने अब तक इसे लॉन्च नहीं किया है। अब Yamaha RX100 कि लांच को लेकर कंपनी ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है।
यह भी पढ़े: दूसरे के नाम का रेल टिकट अब आप अपने नाम पर कर सकते है ट्रांसफर, रेलवे ने बताई प्रक्रिया।
Yamaha RX100 का बढ़ाना होगा पावर।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कहा है कि भारत में यामाहा आरएक्स 100 एक शानदार बाइक के रूप में सामने आई। लोगों ने इस बाइक को खूब प्यार दिया। दमदार पावर, डीसेंट स्टाइल, हल्का वजन और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इस की बेहतरीन आवाज इसे किसी बाइक से अलग बनाती थी। मगर अब टू स्ट्रोक बाइक का निर्माण नहीं हो सकता है। अगर Yamaha RX100 को फिर से मार्केट में लांच किया गया तो ये न्यूनतम 200 सीसी इंजन के साथ बनेगी।
लांच को लेकर आधिकारिक बयान।
चिहाना ने कहा है कि यामाहा के लिए RX100 एक आइकन बाइक है और कंपनी की लैगेसी से ये नाम जुड़ा हुआ है। इस नाम को हम एकदम खराब नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में हम जब तक किसी होर नहीं हो जाते हैं कैसी ही जबरदस्त और हल्की पावर के साथ बाइक का निर्माण किया जा सकता है, हम इसे मार्केट में लांच नहीं करेंगे। इसी के साथ यामाहा ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में इस बाइक को लॉन्च नहीं किया जाएगा। यानी कि इस लोकप्रिय बाइक की आवाज को दोबारा नहीं सुन सकेंगे।
Agar Baek Lanch hoti h es ka piraez kiya hoga fast valah cha zada naho es cha logo ki caha Or bahd jayaci markit mah
Piraez Kiya hai
Bahut achi bike hai . Ek baar lunch hona chye