Whatsapp New Feature: लोगों के लिए अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर जारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में नयी फीचर लांच किया है। जिसका नाम है Open Chat with unknown phone numbers. इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अनजान नंबर से चैट कर सकते हैं। यानि कि आप बगैर नंबर सेव किए चैटिंग/ कॉलिंग कर सकते हैं। इससे पहले किसी अनजान नंबर से बात करने के लिए यूजर्स को नंबर सेव करना पड़ता था। मगर अब आप बगैर नंबर सेव किए ही चैट कर सकते हैं।
Whatsapp New Feature क्या है?
जैसे कि आपको किसी व्यक्ति का नंबर मिला या दिया। उसे आप बगैर Contacts में सेव किए वॉटस्ऐप पर खोजें। अब चैट सर्च में नंबर को डाले। अगर ये पर्सन वॉट्सऐप पर है, तब आपको चैट दिखाई देगी। फि आप इससे चैटिंग कर सकते हैं वो भी बगैर नंबर सेव किए ही।
यह भी पढ़ें: Hyundai Mileage Car Exter जो आपको काफ़ी कम कीमत में देगी 27 Km का रेंज के साथ ही मिल रहा सनरूफ का फीचर्स।
Android-iOS दोनों के लिए है Whatsapp New Feature की सुविधा।
WABetainfo वेबसाईट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में वॉट्सऐप ने नया फीचर एड किया है, जिसमें लोगों को Unknown फोन नंबर सर्च करने के बाद चैट कर सकते हैं। वह भी एड्रेस बुक में नंबर सेव किए बगैर। नई फैसिलिटी अनजान नंबर के साथ चैटिंग को प्राइवेस और आसान बनाएगी। नया फीचर दोनों ही यूजर्स के लिए एवलेबल है।
क्या Whatsapp New Feature आपके मोबाइल में एवलेबल है?
नया फीचर आपके मोबाइल में एवलेबल है या नहीं। ये जानकारी लगाने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp Account पर जाएं। फिर कॉन्टैक्ट लिस्ट में मोबाइल नंबर्स को सर्च करें। ये स्टेप्स iOS ग्राहकों के लिए है। सबसे पहले इसके लिए WhatsApp की चैट लिस्ट में जाकर ‘Start New Chat’ के विकल्प पर क्लिक करें। फिर सर्च मेन्यू में Unknown Phone Number क्लिक करें। अगर वह कॉन्टैक्स वॉट्सऐप पर मौजूद है, तस आप चैट को खोल कर चैटिंग करें।