Water Sprinkler Fan: इस साल देश के उत्तरी राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वर्तमान समय में उत्तर भारत के राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा भी दर्ज किया जा रहा है। इतनी तेज गर्मी में पंखे की हवा का असर कुछ खास प्रभावी मालूम नहीं पड़ रहा इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस लेकर आए हैं जिसे आप मामूली से खर्च में लगाकर एयर कंडीशन जैसी हवा का आनंद ले सकेंगे।
क्या है Water Sprinkler Fan?
वॉटर स्प्रिंकलर को फैन के आगे लगाने से वाटर स्प्रिंकलर फ्रेंड बनकर तैयार होता है। सामान्य फैन से आपको वातावरण के तापमान से कुछ ही ठंडी हवा प्राप्त होती है परंतु सामान्य पंखे की तुलना में इस फैन से काफी अधिक ठंडी हवा मिलती है जो इस भीषण गर्मी में आपको राहत दिलाएगा।
यह भी पढ़ें: बिना बिजली के चकाचौंध होगा आपका घर, 6 घंटे तक बिना बिजली के जलेगा बल्ब।
कैसे काम करता है Water Sprinkler Fan?
वाटर स्प्रिंकलर रिंग के आकार की डिवाइस होती है जिसे जिसे स्टैंड फैन के आगे ग्रिल पर लगाया जाता है और इसे वाटर पंप के माध्यम से टैंक से जोड़ा जाता है। जैसे ही हम वाटर स्प्रिंकलर ऑन करते हैं तो पानी के छोटे-छोटे कारण पंखे की हवा के साथ मिलकर ठंडी हवा देते हैं। Water Sprinkler Fan से निकलने वाली हवा इतनी ठंडी होती है जैसे AC की हवा हो।
Water Sprinkler Fan की कीमत और इंस्टॉलेशन।
स्टैंड फैन ऑफ वाटर स्प्रिंकलर मिलकर यह पूरा सेटअप तैयार होता है इसे इंस्टॉल करना बेहद आसान है। अगर आपके पास पहले से मौजूद है तो सिर्फ आपको वॉटर स्प्रिंकलर खरीदने की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत ₹3995 है परंतु भारी डिस्काउंट के बाद यह आपको लगभग ₹900 में मिल जाएगा। वाटर स्प्रिंकलर डिवाइस को खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।