UPSC द्वारा जारी परिणाम में बिहार के समस्तीपुर जिले से तीन अभ्यर्थियों को मिली सफलता

बीते दिन देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) साल 2020 का परिणाम जारी हुआ। 545 पुरुष और 216 महिला अभ्यर्थी समेत कुल 761 उम्मीदवारों को सफलता मिली। बिहार के लाल शुभम कुमार ने देशभर में प्रथम स्थान लाकर रिकॉर्ड बनाया, वहीं राज्य के समस्तीपुर जिले के तीन उम्मीदवारों ने कामयाबी पाई।

समस्तीपुर के पूसा के सत्यम कुमार शुरुआती पढ़ाई गांव में ही करने के बाद दिल्ली के डॉ. दयाल सिंह कॉलेज से राजनीतिशास्त्र में पिछले साल ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। पिता केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा में वरीय तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है। सत्यम गांधी ने पहले प्रयास में ही अपने प्रतिभा का डंका बजाते हुए यूपीएससी की परीक्षा में 10वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी इस कामयाबी से पूरा परिवार गौरवान्वित है।

समस्तीपुर शहर से आने वाले अल्तमस गाजी ने भी यूपीएससी परीक्षा में कामयाबी पाई है। अल्तमस के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। 12वीं के पढ़ाई के बाद अल्तमस ने यूपीएससी की तैयारी दिल्ली से की। यूपीएससी के जारी परिणाम में 282वां रैंक लाकर अल्तमस ने जिले के साथ ही राज्य का नाम गौरव किया है। वहीं प्रशांत किरण ने सफलता का परचम लहराते हुए 144वां रैंक प्राप्त किया है। बता दें कि यूपीएससी रिजल्ट में बिहार के अभ्यर्थियों का एक बार फिर जलवा रहा है।

Join Us

Leave a Comment