बिहार की बेटी निशु सिंह का नया रिकॉर्ड, माउंट फ्रेंडशिप चोटी पर फहराया तिरंगा

जमुई जिले के एक छोटे से गांव से आने वाली निशु सिंह ने एक बार फिर पर्वतारोहण में अपना नाम रोशन किया है. निशु के पिता एक प्राइवेट बैंक में गन मैन की साधारण नौकरी करते हैं. बिहार की बेटी निशु सिंह ने इस बार हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित माउंट फ्रेंडशिप पीक समिट में सफलता पाते हुए 16262 फीट ऊंचाई को फतेह कर माउंट फ्रेंडशिप की चोटी पर तिरंगा लहराया है.

बीते 22 जून को निशु सिंह ने माउंट फ्रेंडशिप चोटी पर 16 हजार फ़ीट से अधिक ऊंचाई पर चढ़ाई कर देश की शान तिरंगा लहरा कर अपने गांव, समाज परिवार के मान को बढ़ाया . निशु सिंह जमुई जिले के बरहट प्रखंड इलाके के टेंगहरा गांव की रहने वाली हैं. निशु बचपन से ऊंचाइयों पर चढ़ाई करने के लिए पर्वतारोही के रूप में अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपनी अलग पहचान बना चुकी है. हाल ही में बीते 22 अप्रैल को निशु सिंह अफ्रीका के सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहरा कर देश का मान बढ़ाया था. इससे पहले भी निशु देश की 10 ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई कर चुकी हैं.

फिलहाल निशु सिंह का पूरा परिवार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहता है. उनके पिता विपिन कुमार सिंह सीआरपीएफ में सिपाही रह चुके हैं और वह फिलहाल वहां एक नहीं निजी बैंक में गनमैन के रूप में कार्यरत हैं. परिवार की आर्थिक कमजोरी और तमाम परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए निशू लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है, निशु की सफलता से निशु के गांव वाले खुश हैं. निशु का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि वो माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर तिरंगा लहराकर सबका नाम रौशन करे.

Input : News18

Join Us

Leave a Comment