टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के दृष्टिकोण से बेहद खास होने वाला है। आज के दिन का सबसे बड़ा मुकाबला भारतीय महिला हॉकी टीम का अर्जेंटीना के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबला सबसे अहम है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारत 13वें दिन की अपनी शुरुआत देश के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने की जैवलिन स्पर्धा में की है।
नीरज ने दिन की शुरुआत शानदार की है, जिन्होंने अपने पहले ही थ्रो में क्वॉलीफिकेशन मार्क 83.50 मार्क को पार कर लिया। उन्होंने अपना यह थ्रो 86.65 मीटर पर फेंका, जो क्वॉलीफिकेशन ग्रुप A, में सबसे लंबा मार्क रहा। अब देश की निगाहें युवा बॉक्सल लवलीना बोर्गोहेन सेमीफाइनल मैच पर हैं।
बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में अब तक कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत सका है। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा इस सूखे को खत्म कर सकते हैं।