TATA Technologies IPO: टाटा की टाटा टेक्नोलॉजीज IPO आ रही है जल्द, जानिए शेयर प्राइस GMP और इसकी लॉन्च की तारीख।

TATA Technologies IPO : लगभग दो दशक के लंबे वक्त के बाद टाटा ग्रुप लोगों के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (TATA Technologies IPO) ला रहा है। टाटा समूह को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा टाटा टैक्नोलॉजी आईपीओ लॉन्च के पूर्व में ही स्वीकृति मिल चुकी है।

हालांकि, कंपनी ने फिलहाल टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के रेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन मार्केट के पंडितों का कहना है कि इश्यू की कीमत तकरीबन 268 रूपए प्रति शेयर होगी। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने नॉन-लिस्टेड बाजार में अपनी स्टार्टिंग कर दी है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुई Tata की नई EV Cycle, बस 1 रुपये में करें 10 Km की सैर, जानें इसके फीचर्स।

TATA Technologies IPO का कितना है GMP?

मार्केट के विशेषज्ञों की माने, तो आज टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे बाजार में 100 रुपये के प्रीमियम पर एवलेबल हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी ने अब तक टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ खोलने की प्राइस बैंड और डेट का ऐलान नहीं किया है। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का ग्रे बाजार प्रीमियम आज 100 रुपये है, जो बीते सप्ताह 84 रुपये पर था। यानी कि, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ पर ग्रे बाजार में तेजी आई है क्योंकि एक सप्ताह में जीएमपी 84 रूपए से बढ़कर 100 रुपये हुआ है।

TATA Technologies IPO का लॉन्च डेट।

विशेषज्ञों के अनुसार बाजार पहले टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान का इंतजार हो रहा है। फिर सब्सक्रिप्शन के लिए डेट की घोषणा होगी। हालांकि, इस पूरे प्रोसेस में तकरीबन डेढ़ महीने तक का वक्त लग सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगस्त के आखिर से सितंबर 2023 के बीच तक टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लांच हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे तारीख की घोषणा नहीं की गई है। टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी के बारे में व्यापक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment