Tata Nano EV : इंडिया में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प लोगों के पास अभी नहीं है, इसलिए फ्यूल से चलने वाली हैचबैक कारों की काफी बिक्री है। अब भविष्य में इंडियन बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लांच हो सकती है और एमजी ऐयर के साथ भविष्य में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Tata Nano EV) से राज उठ सकता है।
अभी रतन टाटा के पास नैनो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है, जिसे विशेष रूप से इलेक्ट्रा ईवी ने बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा नैनो भविष्य में जयेम नियो नाम से रोड पर नजर आ सकती है और इसकी प्राइस किफायती होने के साथ रेंज के दृष्टिकोण से भी यह बेहतरीन होगा।
यह भी पढ़े: जियो ने लॉन्च किया 999 रुपए में ये धांसू फोन, UPI के साथ ही मिलेंगे कई शानदार फीचर्स..
Tata Nano EV कब लॉन्च होगी?
वर्ष 2018 में कोयंबटूर बेस्ड कंपनी जयेम ने खुद के बैज के साथ नैनो के इलेक्ट्रिक मॉडल जयेम नियो इलेक्ट्रिक के रूप में लांच किया और इसके 400 यूनिट कैब एग्रिगेटर ओला को देने का निर्णय लिया। कहा जा रहा है कि भविष्य में जयेन नियो को आम लोग भी खरीद सकेंगे और इस बारे में आधिकारिक ऐलान आने वाले कुछ समय में हो सकती है।
Tata Nano EV की रेंज और कीमत।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनो ईवी को भविष्य में जयेम नियो के रूप में 5 लाख तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। इस व्हीकल में 72V का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
Tata Nano EV के फीचर्स।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैनो इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ, फ्रंट पावर विंडो, एसी और मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले सहित कई खूबियां देखने को मिल सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा मोटर्स ने जयेम को अधिग्रहण कर नैनो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का जिम्मा उन्हें दी गई है।
Good nice
Super Beautiful