कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति काफी मजबूत बना ली है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच के जरिये बाजार पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की है। अब वह इंडिया में एक बेहद किफायती एसयूवी हॉर्नबिल लाने की कवायद में है, जो कि फीचर्स और लुक के मामले में दमदार होगी। अपकमिंग टाटा हॉर्नबिल की टक्कर रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी सस्ती एसयूवी के साथ ह्यूंदै और मारुति सुजुकी की मिड रेंज सेडान और हैचबैक कारों से होगा।
टाटा मोटर्स की लांच होने वाली छोटी एसयूवी टाटा हॉर्नबिल HBX concept पर आधारित सस्ती एसयूवी हो सकती है, जिसके डिजाइन और लुक में मस्कुलर होने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी को दमदार लुक के साथ लेटेस्ट फीचर्स के साथ लांच कर सकती है। माना जा रहा है कि अगले वर्ष ऑटो एक्सपो में टाटा हॉर्नबिल अनवील हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉर्नबिल को मिनी एसयूवी सेगमेंट में लाने की कवायद है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
टाटा मोटर्स लांच होने वाली अपकमिंग एसयूवी हॉर्नबिल को 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लांच कर सकती है, जो कि 110bhp और 86bhp तक की पावर पैदा करने में समर्थ हो सकता है। इस मिनी एसयूवी को फाइव स्पीड मैनुअल एवं 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लांच किया जा सकता है। कंपनी ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच से तहलका मचाया था और अब हॉर्नबिल के माध्यम से वह एक बार फिर से धूम मचाने की कोशिश करेगी। इस बार टाटा की टारगेट मारुति सुजुकी हो सकती है।