TATA दे रहा है बिहार-झारखंड के लोगों के लिए शानदार मौका, TATA STEEL में 2 साल बाद बड़ी बहाली

बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। टाटा स्टील ने मैट्रिक पास युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप की बंपर बहाली निकाली है। कंपनी ने दो वर्ष बाद ट्रेड अपरेंटिस, 2021 की बहाली निकाली है। इसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा व उत्तर प्रदेश राज्यों के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

शारीरिक योग्यता में ऊंचाई- 152 सेंटीमीटर (लड़कियों के लिए 142 सेंटीमीटर), छाती फूलाकर- 5 सेंटीमीटर, वजन- 45 किलोग्राम से अधिक (लड़कियों के लिए 40 किलोग्राम)
कलर विजन- सामान्य और पावर ग्लास- 4.0 कम या ज्यादा से अधिक न हो।

Ratan

शैक्षणिक उपयोगिता की बात करें तो मैट्रिक या समक्षक परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ सफल होना जरूरी है।‌उम्मीदवारों का अंग्रेजी, साइंस व गणित जैसे विषयों में पास होना अनिवार्य है।

जबकि चयन प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों का चयन 16 से 27 अगस्त 2021 को होने वाले ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू व मेडिकल टेस्ट होगा।

उम्मीदवार इसका आवेदन टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment