भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 श्रृंखला के निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुर कुमार यादव ने पहला विकेट जल्द ही खो जाने के बाद भारतीय टीम की पारी को संभाला और मैदान पर लाजवाब शॉट्स की बारिश कर दी। उन्होंने लाजवाब छक्के और चौके जमाकर अपना शतक लगाया। सुर्यकुमार यादव ने केवल 45 गेंदों पर शानदार शतक जड़ दिया।
टीम इंडिया के 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से लोकप्रिय सुर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के विरुद्ध तीसरे टी-20 मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन के जल्द ही विकेट खो जाने के बाद टीम की पारी को संभाला और शुभमन गिल के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप की। उन्होंने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक जमाने के बाद 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
सुर्य कुमार यादव ने 50 रन बनाकर मैदान पर रनों की बौछार लगाई और केवल 45 गेंदों पर अपना शतक जमाया। उन्होंने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक लगाया।