Smallest EV Car : स्विट्जरलैंड की माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम इलेक्ट्रिकल (Micro Mobility System) निर्माता कंपनी ने काफी छोटी और दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाई है। कंपनी ने इस गाड़ी को इस ढंग से बनाया है जो एक बार देखता है वह इसका मुरीद बन जाता है। यह कार टाटा नैनो (Tata Nano) कार से भी छोटी है। कंपनी ने इस व्हीकल के डिजाइन को फाइल और कार के डिजाइन को मिलाकर तैयार किया है। अब लोग इस कार के लुक और साइज को देख खूब तारीफ कर रहे हैं।
कंपनी (Micro Mobility System) ने फिलहाल इस गाड़ी (Smallest EV Car) का पूरा स्टेज प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है। मगर इस कार का स्टाइलिश लुक लोगों को खूब भा रहा है। जिसके चलते 30,000 से ज्यादा फ्री बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि इस 2 सीटर गाड़ी में एक ही दरवाजा है। जो आगे की ओर से खुलता है। खासियत यह है कि काफी कम जगह में इस गाड़ी में काफी सारे खूबियां दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जिओ Airfiber के लांच होने के साथ ही बढ़ी Airtel की परेशानी, यह है Launch डेट और इसके बेहतरीन फीचर्स।
Smallest EV Car कार का वजन और रेंज।
कंपनी (Micro Mobility System) की वेबसाइट के अनुसार, इस 2 सीटर गाड़ी में 28 लीटर का एक ट्रंक स्पेस है। परंतु इस गाड़ी को चार चक्कों से जोड़ा गया है, जो 535 किलोग्राम भारी है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस व्हीकल को एक बार फुल चार्ज करने पर 225 किमी तक ड्राइव किया जा सकता है। मगर इसके बेज वेरिएंट की रेंज 115 किमी तक है। हालांकि इसकी टॉप रफ्तार 90km/h है।
Smallest EV Car की कीमत।
इस गाड़ी (Smallest EV Car) को एक सिटी राइट कार के तौर पर देखा जा रहा है। जिसे यूरोप देश में क्लास L/9 व्हीकल श्रेणी में जोड़ा गया है। परंतु इसका डिजाइन एक कामपैक्ट कार की तरह है। इस कार को बनाने के लिए ज्यादातर पार्ट्स यूरोप में बने हैं। बात इसकी कीमत की करें तो स्विट्जरलैंड में इस कार की स्टार्टिंग प्राइस भारतीय रुपए में लगभग 12 लाख रुपए है। Micro Mobility System की ओर से इसकी डिलीवरी कुछ वक्त मिनी स्वीटजरलैंड में शुरू होगी और यूरोप में डिलीवर किया जाएगा।
Yes
When the car will be launched please inform me.
estimeted year is mentioned in post.