राजधानी पटना के अशोक राजपथ में कारगिल चौक से साइंस कॉलेज के बीच डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य के वजह से आवाजाही में हो रही दिक्कत जल्द दूर होगी। पटना कॉलेज से साइंस कॉलेज तक पाइलिंग का कार्य होने के पश्चात अगले माह सर्विस रोड बन जाएगा। पांच मीटर का सर्विस सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
सर्विस सड़क तैयार करने से पूर्व बीच में आनेवाले पेड़ों को काटा जायेगा। बिजली तार को शिफ्ट करने काम काम आरंभ है। सर्विस सड़क निर्माण हेतु पटना यूनिवर्सिटी की जमीन आ रही है। पटना कॉलेज से आगे तक आनेवाली बाउंड्री टूटेगी। नयी बाउंड्री निर्माण का काम पूर्ण होने के बाद पुरानी वाली बाउंड्री टूटेगी।
डबल डेकर एलिवेटेड सड़क निर्माण हेतु अब खजांची रोड से पीएमसीएच तक पाइलिंग का कार्य शुरू होगा। इसके लिए सड़क के मध्य में बैरिकेडिंग हुई है। सूत्र ने जानकारी दी कि डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के निर्माण में पीएमसीएच के गायनी और नेत्र रोग विभाग की बिल्डिंग ध्वस्त करना है। बिल्डिंग ध्वस्त करने का काम एलएंडटी कंपनी करना है। नजदीक में ही यंग मेंस इंस्टीट्यूट की भवन टूट गयी है।
अंजुमन इस्लामिया के नजदीक मेट्रो का कार्य होने के वजह से डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के निर्माण हेतु होनेवाली पाइलिंग में विलंब हो सकती है। मेट्रो के लिए वहां पर तकरीबन 24 मीटर नीचे रोड खोदने के पश्चात उसमें दीवार का निर्माण किया जाना है। इसके बाद फिर पाइलिंग का काम किया जा सकता है। सूत्र ने जानकारी दी कि मेट्रो का कार्य पूरा होने में फिलहाल वक्त लगेगा। इससे पाइलिंग में विलंब हो सकती है।