SBI में निकली बंपर भर्ती, क्लर्क के 5000 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क की पदों पर बंपर बहाल की जा रही है। एसबीआई क्लर्क 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 सितंबर से ही शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2022 है। पूरे देश में एसबीआई क्लर्क जॉब के लिए रिक्तियां निकली है‌। अगर आप ग्रेजुएशन कर लिए हैं या फाइनल ईयर में है, तो आपके लिए यह सरकारी नौकरी का बेहतर अवसर है। एप्लीकेशन फॉर्म sbi.co.in पर एवलेबल है।

बता दें कि एसबीआई क्लर्क रिक्रूटमेंट 2022 बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का यूजीसी या एआईसीटीई के द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए। फाइनल ईयर स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट आने वाला है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल निर्धारित की गई है। वहीं, एससी/एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।

जेनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। अन्य सभी कैटेगरी के लिए यह मुफ्त है। अगर आवेदन करने में कोई बाधा आए तो आप भारतीय स्टेट बैंक से 022-22820427 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के तहत टोटल 5008 पदों पर बहाली की जानी है जिनमें गुजरात में 353 पद, पश्चिम बंगाल में 340 पद उत्तर प्रदेश में 631, कर्नाटक में 316 तथा मध्यप्रदेश- 389 पद शामिल हैं।

Join Us