TMT Sariya Price: मौजूदा समय में घर का निर्माण (Construction) करा पाना काफी महंगा हो गया है, अपना घर बनाने के लिए लाखों रूपए खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और पुनः उसे बनाने में सीमेंट, सरिया, बालू और गिट्टी जैसे सामानों पर काफी खर्च आता है। अगर आप मकान बनाने की योजना बना रहे हैं, तो। अच्छी खबर है। बता दें कि सरिया की कीमतों में काफी गिरावट आई है। अगर आप इसे अभी खरीदते हैं, तो आपका घर निर्माण में कम लागत आएगी।
घर निमार्ण (Construction) में सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले सरिया के रेट (Sariya Price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महीने में ही सरिया की कीमतें विभिन्न शहरों में 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक बढ़ी हैं। हालांकि, पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले फिलहाल सरिया काफी सस्ता मिल रहा है। यानी अपना घर निर्माण का शानदार मौका है।
Sariya Price में बढ़ोतरी की उम्मीद।
घर का निर्माण (Construction) करना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है। लोगों को कस्ट्रक्शन लागत को कम करने की उम्मीद में बिल्डिंग मैटेरियल की कीमत घटने का इंतजार हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि सरिया की कीमतों (Sariya Price) में और गिरावट आएगी। मार्च 2023 के मुकाबले अप्रैल का माह घर निमार्ण की योजना बना रहे लोगों के लिए अधिक खर्चीला साबित हो रहा है।
ये भी पढ़े : Jamin ka kewala Kaise nikale Bihar: अब आप 2 मिनट में निकाल सकेंगे पुरानी जमीन का केवाला अर्थात कागजात।
Sariya Price में 1000 रुपये की बढ़ोतरी।
बता दें कि नए वित्त साल के शुरू से पहले एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे थे कि स्टील के रेट में जल्द बड़ी इजाफा देखने को मिल सकती है। अब सरिया के रेट (Sariya Price) में दिल्ली से कानपुर और नागपुर से गोवा तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नागपुर तथा गोवा में एक माह में प्रति टन एक हजार रूपए रुपये की तेजी आ गई है।
Sariya Price पिछले वर्ष।
बताते चलें कि सरिया के रेट (Sariya Price) रोजाना के हिसाब से चेंज होते रहते हैं। ऐसे में आज सरिया जिस रेट में मिल रहा है, उम्मीद है कि वो आगामी दिनों में और भी ऊंची रेट पर मिले। हालांकि, पिछले वर्ष के अप्रैल 2022 में सरिया की कीमत (Sariya Price) घरेलू मार्केट में लगभग 78,800 रुपये प्रति टन के हाई रेट पर पहुंच गया था। जो जीएसटी लगने के बाद लगभग 93 हजार प्रति टन हो जाता है, पिछले वर्ष से तुलना करे तो इस वित्तीय वर्ष सरिया की कीमतें काफी कम हैं, जिसकी फिर से बढ़ने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरिया की कीमतों को देखते हुए अभी घर निर्माण (Construction) का उचित समय है।