Sahara Refund Portal: कई सालों के लंबे इंतजार के बाद अंततः सहारा इंडिया में अपनी गाढ़ी कमाई निवेश करने वाले निवेशकों को सुकून मिला है। सहारा ने इन्वेस्टर्स के पैसे रिटर्न करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से पैसों की बेहद आसान तरीके से वापसी होगी और 45 दिनों में आपका फंसा हुआ पैसा आपके पास होगा। इस प्रोसेस के लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Sahara Refund Portal से 10 हजार तक होगा रिफंड।
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के संबंध में जान लीजिए कि इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार को लांच किया गया था। इसके अधीन शुरू सहारा की चार कोऑपरेटिव सोसाइटी के लगभग 4 करोड़ इन्वेस्टर्स को पैसा वापस मिलेगा, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो गई है। सरकार द्वारा रिफंड होने वाले पैसों पर 10 हजार रूपए का कैंप लगाया गया है। मतलब कि पहले फेज में उन इन्वेस्टर्स कि पैसा वापस की जाएगी, जिनका निवेश 10 हजार रुपए है या उससे कम है। इस हिसाब से 5000 करोड़ रुपए वापस करने की तैयारी है।
Sahara Refund Portal से आवेदन से इतने दिनों में आएगा पैसा।
सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपनी डिपॉजिट राशि को वापस लाने का तरीका एकदम आसान है। इसके लिए कोई फीस नहीं देना और ना ही एजेंट का मदद लेना है। खुद निवेशक इस पोर्टल पर लॉगिन कर अपना नाम पंजीकृत कर सकते हैं और सत्यापन के बाद पैसे रिटर्न का प्रोसेस शुरू होगा। पैसे लौटाने की पूरी प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी होगी। सहारा इंडिया इन्वेस्टर्स के कागजात सहारा ग्रुप की कमेटियों के द्वारा 30 दिन में सत्यापन किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लेम के 15 दिन के अंदर एसएमएस के जरिए उन इन्वेस्टर्स को इन्फॉर्म कर दिया जाएगा।
Sahara Refund Portal पर पर एप्पलीकेशन प्रोसेस।
- निवेशक वेबसाइट पर जाकर जमाकर्ता पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें।
- कैप्चा कोड भरकर ओटीपी पर क्लिक करें।
- इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
- फिर आगे दिए गए प्रकिया को पूरा करते हुए अपने बैंक का नाम और जन्मतिथि दिखेगी, फिर डिपॉजिट सर्टिफिकेट फॉर्म भरें।
- अब क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरकर पोर्टल से क्लेम लेटर डाउनलोड करें।
- अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और साइन को चिपकाकर स्कैन कर कर अपलोड करें।
- अपलोड करने के बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bikes: Harley और Triumph को दमदार टक्कर देगी Royal Enfield की ये 3 नई बाइक।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के लगभग 45 दिनों के अंदर आवेदन कर्ता के खाते में सहारा रिफंड की राशि आ जाएगी।
Md Wahiduz Zaman Darmanagar Branch 254310311 Tripura