पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर हजारों की संख्या में भीड़ लग गई जिसमें अधिक संख्या महिलाओं की थी। दरअसल सहारा इंडिया में लोगों द्वारा अपनी जमा की गई थी। यह भीड़ उन्हीं लोगों की थी। परंतु उनकी उनकी पूंजी सहारा इंडिया घोटाले में डूब गई है। इसी बात को लेकर बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में निवेशक चौराहा स्थित सहारा इंडिया के भवन की घेराबंदी करने पहुंचे थे। इस दौरान उन लोगों ने सरकार से सहारा इंडिया से अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की।
सहारा कंपनी ने लाखों निवेशकों के पैसों का घोटाला कर चुकी है। बिहार में ही ऐसे लाखों परिवार है जिन्होने अपनी कमाई को सहारा इंडिया में लगाया जिससे उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। परंतु सहारा इंडिया में लगाया गया सारा पैसा अब डूब गया है। आज के दिन पटना के बोरिंग रोड चौराहा के पास स्थित सहारा इंडिया भवन के पास बिहार के लोगों का दर्द देखा जा सकता था। कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने दस लाख रुपए सहारा इंडिया में जमा किया है। उसमें से कुछ के पूरे पैसे सहारा इंडिया में जमा थे। कुछ महिलाओं ने बताया कि हमारे बच्चों के पास अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए पैसे नहीं है कि वह कुछ कर सकें।
सहारा इंडिया में अपना पैसा गंवा चुके लोगों ने सरकार पर सवाल उठाया। उन लोगों का कहना था कि सरकार अगर चाहती तो सभी का पैसा वापस मिल जाएगा परंतु सरकार भी ऐसा नहीं कर रही है। यही स्थिति न्यायपालिका की भी है जो इसके संबंध में ठोस कदम उठाती परंतु यहां से भी अब निराशा मिलने लगी है। ऐसे में अब हमें नहीं पता है कि हमारे पैसे कैसे वापस मिलेगे।