Royal Enfield Bullet 350 की नई मॉडल हुई लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा दमदार लुक एवं शानदार फीचर्स।

Royal Enfield Bullet 350: लंबे समय से पसंदीदा और अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर Royal Enfield Bullet 350 को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। नए मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड कलर ऑप्शन इसके फ्यूल टैंक पर देखने को मिलेगा। इस बाईक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 79 हजार रुपए है और ये मॉडल मिलिट्री और स्टैंडर्ड वेरिएंट के बीच का स्थान रखते हैं। Royal Enfield Bullet 350 लाइनअप में चार वेरिएंट शामिल हैं जो कि बुलेट मिलिट्री, बुलेट मिलिट्री सिल्वर, बुलेट स्टैंडर्ड और बुलेट ब्लैक गोल्ड है।

RE Bullet 350 का फ़ीचर्स।

नए पेश किए गए मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं जो सड़क पर स्टाइल और सेफ्टी का दावा करता है। इस बाईक में ब्लैक गोल्ड एडिशन मैट, ग्लॉस ब्लैक टैंक कॉपर और गोल्ड 3D बैज, कॉपर पिनस्ट्रिपिंग और ट्रेंडसेटिंग ब्लैक-आउट इंजन और कम्पोनेंट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Tesla Redwood Project के तहत टेस्ला सस्ती इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, जाने कितनी होगी कीमत।

Royal Enfield Bullet 350 का इंजन।

बुलेट 350 पिछले यूसीई वेरिएंट के समान है लेकिन इसमें कुछ अपडेट भी किए गए हैं। Royal Enfield Bullet 350 नए जेनरेशन के मॉडल जे-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है जैसा क्लासिक 350, हंटर 350 के साथ-साथ मीटियर 350 में देखने को मिलता है। नए बुलेट 350 पिछले वेरिएंट की तरह ही दिखता है लेकिन फिर भी इसमें नए बदलाव किए गए हैं। इसमें 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो अन्य 350cc मोटरसाइकिलों पर भी कारगर है। यह 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है।

Royal Enfield Bullet 350 का लुक।

Royal Enfield Bullet 350 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया है। इसे वैरिएंट के आधार पर डिस्क और ड्रम सेटअप दिया गया है। इसमें सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार हैलोजन हेडलैंप भी है। वहीं इसके फ्यूल टैंक पर बुलेट 350 का बैज देखने को मिलता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को क्लासिक 350 के साथ साझा किया गया है। इस बाईक में एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक डिजिटल डिस्प्ले है जो एक सर्विस अलर्ट, एक ओडोमीटर, एक ईको इंडिकेटर और एक फ्यूल गेज भी दिखाएगा। Royal Enfield के वेबसाइट पर यहाँ क्लिक कर इस मोटरसाइकिल के बारे में जाने और देखें।

Join Us

Leave a Comment