Royal Enfield Bikes: भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400 और ऑल-न्यू हार्ले-डेविडसन X440 पेश होने से मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट मैं अधिक कंपटीशन बढ़ गया है। इन मोटरसाइकिलों को जो खास बनाता है, वह है अपने संबंधित डीलर्स की सबसे किफायती वेरिएंट हैं। हीरो और हार्ले के बीच पार्टनरशिप के तहत हार्ले-डेविडसन X440 को लॉन्च किया गया है, जो इसका पहला मॉडल है।
Royal Enfield Bikes का मार्केट।
वहीं, स्पीड 400 को ट्रायम्फ और बजाज ऑटो ने पार्टनरशिप में पहले प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया है। दोनों डीलर्स का टारगेट रॉयल एनफील्ड के बादशाह को टक्कर देना है, जो बुलेट 350, क्लासिक 340, हिमालयन 400, हंटर 350 और मीटियोर350 जैसे फेमस मॉडल सेल कर रही है।
मगर, बात यहीं समाप्त नहीं होती है। रॉयल एनफील्ड 350cc और 450cc रेंज में तीन नई बाइक्स के साथ अपने मार्केट को और भी मजबूत करने की कवायद में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई जेनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इसी साल सितंबर में लॉन्च होगी।
Royal Enfield Bikes लॉन्च की संभावना।
फिर ऑल न्यू Royal Enfield Bikes हिमालयन को लांच किया जाएगा, जिसके आगामी 6-8 सप्ताह (नवंबर 2023 के करीब) में लॉन्च की संभावना है। इसके साथ ही, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 पर काम चल रहा है, जिसके आगामी 12 महीनों में रोड पर आने की उम्मीद है।
Royal Enfield Bikes तीनों नए वेरिएंट्स के साथ हार्ले और ट्रायम्फ की मार्केट में एंट्री लेवल बाइक्स को और अधिक मजबूती से चुनौती देगी। फिलहाल रॉयल एनफील्ड इंडियन मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह भारी संख्या में मोटरसाइकिलों की बिक्री कर रहा है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रॉयल इनफील्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
dfsbnsdf