कार के दीवानों के लिए गुड न्यूज़ है। रेनू इंडिया भारत के बेहतरीन कार निर्माताओं की सूची में शामिल है। कंपनी रेनो डस्टर को अलग अंदाज में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार में जल्द ही नेक्स्ट जनरेशन रेनो डस्टर को पेश किया जाएगा। इस नई रेनो डस्टर में शानदार फीचर्स के साथ फ्रेश लुक दिया जा सकता है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इसकी टक्कर स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस और महिंद्रा की महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी से होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए रेनो डस्टर को सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर बनी कारें ज्यादा पावरफुल चेचिस के साथ आराम और सुरक्षा के मामले में भी शानदार है। लांच होने वाली डस्टर कार और फ्रंट लुक बेहद दमदार होगा, जिसमें दूसरे एक्सटीरियर सेटअप, टेललैंप्स और हेडलैम्प्स बेहद शानदार होंगे।
वहीं, रेनॉल्ट डस्टर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो तथा ऐप्पल कारप्ले सिस्टम के साथ ही एक बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, हवादार सीटें, वायु शोधक, कई एयरबैग, वाहन स्थिरता प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण और काफी कुछ है। इसमें हिल होल्ड स्टार्ट सहित अन्य फीचर्स होंगे।
अपकमिंग Renault Duster में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और लेटेस्ट ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिलेंगे। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया जा सकता है। Renault Duster को इंडिया में 2012 में पेश किया गया था और कंपनी ने इसे अपडेट ही नहीं किया। अब इसका नेक्स्ट जेनरेशन वेरिएंट लॉन्च होने को तैयार है।