राशनकार्ड धारियों के लिए जरूरी खबर है। भारत सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारियों के लिए नए नियम निर्गत किए गए हैं। अगर आप भी राशन उठाते हैं तो नए नियमों को अच्छी तरीके से जान ले नहीं तो आपको भारी क्षति हो सकता है।
बता दें कि सरकार के द्वारा मुफ्त राशन की सुविधा दी जाती है, जिसका कोई अपात्र लोग लाभ उठा रहे हैं। इसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के द्वारा नए नियम बनाए गए हैं। साथ ही भारत सरकार ने कहा है कि नए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले राशन लाभुकों का राशन कार्ड रद्द किया जाएगा।
केंद्र सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ऐसे लोग जो मुफ्त राशन वाली सुविधा का लाभ ले रहे हैं, और अपना सत्यापन जल्द करवा लें। इसके लिए 30 दिनों का वक्त दिया गया है। अगर आप सत्यापन में अपात्र पाए जाते हैं, तो आपका राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। बता दें कि सरकार तेजी से अपात्र राशन कार्ड लाभुकों के कार्ड को निरस्त कर रही है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। अब तक तकरीबन 2 करोड़ 41 लाख कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं, इनमें सबसे अधिक कार्ड यूपी में रद्द किए गए हैं।