भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। 10वीं पास और आईटीआई कर चुके युवा इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती होगी। शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है।
योगिता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10/ मैट्रिक/ सेकंडरी एग्जाम पास होना चाहिए। कुछ ट्रेडों के लिए, आईटीआई प्रमाण पत्र वाले कक्षा 8 पास उम्मीदवार भी पात्र होंगे। जबकि, उम्मीदवार की आयु 15–24 के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
अप्रेंटिस वैकेंसी 2021 के लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी। 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 18,000 से लेकर 56,900 तक है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 है।