Rail Ticket Transfer: कई बार ऐसा होता है ट्रेन में आपका कंफर्म टिकट है, लेकिन किसी वजह से आप यात्रा नहीं कर सकते हैं। लिहाजा टिकट को कैंसिल कराना पड़ता है। अब इंडियन रेलवे ने टिकट ट्रांसफर की फैसिलिटी शुरू कर दी है। इस बारे में कम लोगों को ही मालूम है। रेलवे के अनुसार, यदि किसी वजह से सफर नहीं कर पा रहे हैं तो अपना कंफर्म टिकट को अन्य के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं। रेलवे ने जानकारी दी कि यात्री अपने परिवार के मेंबर्स के नाम पर ही Rail Ticket Transfer कर सकते हैं।
Rail Ticket Transfer के बाद ऐसे बदलें यात्री का नाम।
आपने टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की हो या काउंटर से की हो, उसमें ट्रांसफर के लिए काउंटर में ही जाना होगा। इसके लिए यात्रियों को टिकट का छाया प्रति और जिसके नाम से ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका मूल कागजात एक छाया प्रति के साथ रेलवे काउंटर पर लेकर जाना होगा। इसके बाद रेलवे कर्मचारी आप के टिकट पर नाम को चेंज कर देंगे।
यह भी पढ़ें: Harley और Triumph को दमदार प्रदर्शन देने आया Royal Enfield की ये 3 नई मोटरसाइकिल।
ऐसी स्थिति में नहीं मिलेगी Rail Ticket Transfer की सुविधा।
भारतीय रेलवे पैसेंजर्स को यह फैसिलिटी देता है कि वह अपने कन्फर्म टिकट पर यात्री का नाम चेंज कर सकें। हालांकि, आप यह परिवर्तन एक ही बार एक टिकट पर कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि टिकट का कंफर्म होना जरूरी है। आरएसी या वेटिंग की स्थिति में टिकट ट्रांसफर की फैसिलिटी का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
जानें Rail Ticket Transfer का क्या है नियम।
अगर यात्रियों को टिकट पर नाम चेंज करवाना है तो इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। ध्यान रखना है कि ट्रेन के खुलने से 24 घंटे पहले आपको टिकट काउंटर से पैसेंजर का नाम चेंज करवाया जा सकता है। बाद में यह फैसिलिटी नहीं मिलती है। यात्रियों के कन्फर्म टिकट पर पति-पत्नी, भाई-बहन, बेटा-बेटी और माता-पिता का ही नाम चेंज करवा सकते हैं।
Rail Ticket Transfer के साथ बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन।
इसके साथ ही आईआरसीटीसी की पोर्टल से आप बोर्डिंग स्टेशन को भी चेंज कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी की पोर्टल पर विजिट कर अपने अकाउंट को खुला होगा, फिर बोर्डिंग स्टेशन का नाम चेंज कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में इंडियन रेलवे बोर्डिंग स्टेशन के नाम में चेंज करने की परमिशन नहीं देता जब टिकट आपने रिजर्वेशन काउंटर यानी ऑफलाइन मोड में बुक किया हो।
No limit
An Indian may posses unlimited average of land.
No comments pls