Rail Kaushal Vikas Yojana: केंद्र और राज्य की सरकारें दोनों देश के युवाओं के लिए कई हितकारी योजनाएं चला रही हैं। ऐसे ही रेल मंत्रालय के द्वारा युवाओं के लिए एक योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना का नाम कौशल विकास योजना है। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को स्वनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवा वर्ग को रोजगार देने का काम चल रहा है।
योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग किया की अवधि।
सरकार के द्वारा रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) के तहत युवाओं को 100 घंटे का ट्रेनिंग दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होगी तो युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे युवा सुलभता से रोजगार खोज कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकेंगे। रेल कौशल विकास स्कीम का मुख्य मकसद देश के युवाओं को रोजगार के योग्य बनाना है। युवाओं को उद्योग पर बेस्ड ट्रेनिंग दिया जाता है। रोजगार युवकों को जीवन स्तर सुधारने में काफी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: मोती की खेती कर बनें मालामाल, सरकार देगी 12.50 लाख का सब्सिडी, जानिए सबकुछ।
योजना के लिए पात्रता।
यह रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) का लाभ उठाने के लिए अभ्यार्थी द्वारा न्यूनतम पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है जो कि इस प्रकार हैं:
- उम्मीदवार भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- अभी तक मैट्रिक पास और आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। जिसके लिए उन्हें फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
योजना के लिए जरूरी कागजात।
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) में इनरोल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों की जरूरत अभ्यार्थी को आवेदन के समय होगी।
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट (Marksheet of Class 10th)
- आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Mobile No and E-mail ID)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
इन ट्रेडों में होगी ट्रेंनिंग।
जानकारी के लिए आपको बता दें रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर आदि ट्रेनों में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए युवा इस योजना से जुड़ी है आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।