Pure EcoDryft 350: प्योर ईवी ने मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाईक को पेश किया है और इस इलेक्ट्रिक बाईक का नाम Pure EcoDryft 350 पेश की है। इस इलेक्ट्रिक बाईक की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक बाईक की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है जिसे कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप पर बुक करा सकते हैं।
Pure EcoDryft 350 देगी शानदार रेंज।
कंपनी के अनुसार, Pure EcoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक 110 सीसी कम्यूटर सेगमेंट में सबसे अधिक रेंज का दावा करती है, जो एक बार चार्ज करने पर 171 किमी की रेंज देती है। कंपनी के मुताबिक, कम्यूटर बाइक की जगह प्योर इकोड्राफ्ट 350 का चयन कर 7 हजार रुपये या उससे ज्यादा की बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ओटीटी प्लेटफार्म का सबसे बड़ा ऑफर, 49 रुपये में मिलेगा 19 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन।
Pure EcoDryft 350 के स्पेसिफिकेशन।
Pure EcoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक 3.5 kWh क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैश है जिसके साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ा है। इस पावर की क्षमता 4 एचपी की अधिकतम पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। इस इलेक्ट्रिक बाईक की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है और इसमें टीम विभिन्न मोड देखने को मिलते हैं। इसमें कई आधुनिक फीचर्स हैं जो राइडिंग अनुभव को बढ़ाने का काम करती है। इसमें रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Pure EcoDryft 350 की कीमत।
Pure EcoDryft 350 एक इलेक्ट्रिक बाईक है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। इस इलेक्ट्रिक बाईक का सामना मार्केट में हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और बजाज प्लेटिना जैसी एंट्री-लेवल बाइक्स से है। कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक बाईक की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है। इस इलेक्ट्रिक बाईक को आप 4 हजार रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। Pure EV के इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।