सोशल मिडिया अपने आप में एक बहुत बड़ी चीज है। स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्राफी (SMA) बीमारी से पीड़ित 10 माह के अयांश की मदद के लिए अब पटना से लेकर बिहार के सभी जिलों के लोग मदद को आगे आ रहे हैं।
युवा से लेकर तमाम समाजसेवी संगठन सड़क सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पीड़ित अयांश के लिए पैसे जुटाने में लगी हुई है। कई ऐसे लोग भी है, जो आयांश के लिए गुप्त दान कर रहे हैं। बिहार के तमाम जिलों से आयांश के लिए मदद हो रही है। राजधानी पटना से लेकर सासाराम, मोतिहारी, पूर्णिया से लेकर अन्य ग्रामीण जिलों में भी अयांश को बचाने के लिए मुहिम चल रही है।
सोशल मीडिया के माध्यम से भोजपुरी के तमाम अभिनेताओं से लेकर विधायक, सांसद तक आयांश के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। पत्रकार मनीष कश्यप ने इसकी शुरुआत थी, उनकी मेहनत आज रंग ला रही है।
बता दें कि पटना के आलोक और नेहा सिंह के 10 माह के पुत्र SMA (स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्राफी) बीमारी से पीड़ित है। जीन से होने वाली इस बीमारी का इलाज 16 करोड़ के इंजेक्शन के एक डोज से संभव है।