Oppo Pad Neo: ओप्पो ने किफायती टैबलेट ओप्पो पैड नियो पेश किया है, जिसमें 11.35-इंच डिस्प्ले, 8 जीबी तक रैम, मजबूत 8000mAh बैटरी और रैपिड चार्जिंग सपोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। कम्पनी ने इस टैबलेट को सबसे पहले मलेशिया में लॉन्च किया। यह खबर सामने आई है कि यह OnePlus Pad Go tablet का ही रीब्रांडेड वर्जन है जिसे पिछले वर्ष ही भारत के साथ अन्य मार्केट में लॉन्च किया गया था।
Oppo Pad Neo के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन।
Oppo Pad Neo में 11.35-इंच का एलसीडी पैनल देखने को मिलता है और यह टैबलेट 2408×1720 पिक्सेल का 2.4K रिजॉल्यूशन का दावा करती है। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 260ppi पिक्सेल डेंसिटी और साथ ही 400 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.4 प्रतिशत है। टैबलेट का डाइमेंशन की बात करें तो 255.12mm लंबा 188.04mm चौरा 6.89mm मोटा है और इस टैबलेट का भार 538 ग्राम है।
यह भी पढ़ें: इंडियन कम्पनी ने पेश किया ट्रांसपेरेंट बॉडी वाला Raptee Electric Bike, कम समय मे चार्ज हो कर चलेगी 150 किमी।
Oppo Pad Neo का प्रोसेसर और ओएस।
ओप्पो पैड नियो में हेलियो जी99 प्रोसेसर है जिसमें 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिलता है। इस टैबलेट में 8000mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। हालांकि ऑफिशियल लिस्टिंग में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह टैबलेट एंड्रॉइड के किस वर्जन पर चलता है लेकिन इतना पता चला है कि यह ColorOS 13.2 पर चलता है। इससे अनुमान लगाया जा रहा हैं कि टैब एंड्रॉइड 13 के साथ देखने को मिलेगा।
Oppo Pad Neo के फ़ीचर्स।
ओप्पो Pad Neo में 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जरूरतों को पूरा करता है। इसके रियर पैनल पर ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और क्वाड स्पीकर से लैस है। इसके अन्य फीचर्स में सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं। इन्हीं फीचर्स को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि Oppo Pad Neo टैबलेट पिछले साल भारत सहित चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किए गए वनप्लस पैड गो का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Kia ने लॉन्च किया अपना Smallest Electric Car, मिलेगा 200 किमी का रेंज और केवल 40 मिनट में फूल चार्ज।
ओप्पो Pad Neo की कीमत।
मलेशिया में लॉन्च किया गया, ओप्पो पैड नियो वाई-फाई और एलटीई दोनों वेरिएंट में आता है जो एक्सक्लूसिवली स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध है। मलेशिया में इसके 6GB+128GB (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत RM 1199 है जो करीब 21 हजार 400 रूपए के बराबर है। वहीं इसके 8GB+128GB (LTE) वेरिएंट की कीमत RM 1399 है जो करीब 25 हजार रुपये के बराबर है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को Oppo Pad Neo खरीदने पर एक
कॉम्प्लिमेंट्री पैड नियो स्मार्ट केस भी दिया जाएगा। इस Oppo Pad के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ओप्पो के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।