OLA Scooter Battery Price : देश में ई-स्कूटर विक्रेता की बात करें तो उस सूची में ओला इलेक्ट्रिक सबसे आगे है जिसके पास ई-स्कूटर के तीन वेरिएंट मौजूद हैं जिसमें S1X, S1 Air और S1 Pro शामिल है। ये तीनों स्कूटर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और डिजाइन के साथ आते हैं। ओला की ओर से ई–स्कूटर को कम कीमत पर लॉन्च किया जाता है जिसकी वजह से इसकी बिक्री सबसे अधिक होती है। इस ब्रांड के सबसे किफायती स्कूटर की कीमत 89 हजार 999 रूपए है और यह 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचती है।
OLA Scooter Battery IP67 रेटिंग के साथ आता है।
S1 pro जेनरेशन–2 ओला इलेक्ट्रिक की सबसे अच्छे परफॉर्मेंस वाली ई–स्कूटर है। इस स्कूटर में NMC–बेस्ड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे कोरियाई कंपनी LG Chem द्वारा निर्मित किया जाता है। यह स्कूटर 4kW लिथियम-आयन बैटरी से लैस है जो फुल चार्ज पर 195 किलोमीटर का रेंज देता है। कर्व आकार की 224 सेल से बनी बैटरी, OLA Scooter Battery IP67 रेटिंग के साथ आती है, जो धूल और पानी दोनों से सुरक्षा प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें : Electric Cycle Kit से अपने साधारण साईकल को बनाइए इलेक्ट्रिक साईकल, देखें खर्च और किट के साथ मिलने वाले फीचर्स।
OLA Scooter Battery की कीमत।
ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो की बैटरी पर तीन साल की वारंटी मिलती है जिसे अतिरिक्त शुल्क के साथ पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सात वर्ष तक बेहतर परफॉर्मेंस देती है। OLA Scooter Battery बदलने के लिए 87 हजार 298 रुपये की लागत आती है। ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से खुद का लिथियम आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसके बाद इसकी बैटरी की बदलने में लगने वाली कीमत में गिरावट हो जाएगी।
फूल चार्ज होने पर मिलता है का रेंज।
ओला इलेक्ट्रिक के प्रमुख मॉडल, S1 प्रो जेनरेशन-2 में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस स्कूटर में 11kW की पावर जेनरेट करने वाली BLDC हब मोटर और 4kW लिथियम-आयन बैटरी को शामिल किया गया है जो 195 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, ओला एक फास्ट चार्जर प्रदान करता है जो केवल 5 घंटों में OLA Scooter Battery को फुल चार्ज करता है।
यह भी पढ़ें : आज ही घर लाइए Hero Vida V1 Electric Scooter, बेहतरीन फीचर्स के साथ 165 किमी का रेंज, देखें फीचर्स और कीमत।
ओला स्कूटर के फीचर्स।
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर, ब्रांड की ओर से एक मध्य-श्रेणी की पेशकश है। इसमें 2.7KW BLDC हब मोटर है जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करती है, जबकि इसकी 3kW लिथियम-आयन बैटरी 151 किलोमीटर की रेंज सुनिश्चित करती है। यह ई-स्कूटर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एलईडी लाइट्स, मोबाइल कनेक्टिविटी, स्पीकर, तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड और क्रूज़ कंट्रोल से सुसज्जित है।
तीन वेरिएंट में उपलब्ध है ओला स्कूटर।
ओला S1X ई-स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें S1X 2kW, S1X 3kW और S1X प्लस मौजूद है। ये कंपनी का सबसे सस्ता स्कूटर है जिसका बेस मॉडल 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 91 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वहीं मिड-रेंज और टॉप वेरिएंट 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच जाते हैं, जो पूरी तरह चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं।