Ola ने दिया देश को बड़ा तौफा मात्र 15 हज़ार देकर घर ले आये शानदार स्कूटर

Ola इलेक्ट्रिक्स अपने पहले दुपहिया वाहन को भारतीय मार्किट में जल्दी ही लांच करने की तयारी कर रही है। स्कूटर के साथ साथ कंपनी ने निर्णय लिया है की वह दुनिया का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क भी बनाएगी। कंपनी का कहना है की वो इसी साल जुलाई में अपना स्कूटर लांच कर देगी और उनका स्कूटर सडको पर दोड़ेगा।

इसी महीने आयेंगे मार्किट में Ola स्कूटर

Ola ने पिछले साल ही बताया था की वो तमिलनाडु में अपनी पहली दुपहिया फेक्टरी लगा रही है। ओला के अध्यक्ष समूह के CEO ने कहा की वो जून तक फेक्ट्री का सारा काम पूरा कर लेंगे और इस साल के अंत तक 20 लाख यूनिट बनायेंगे। आपको बता दे की फेक्ट्री का काम पिछले महीने जून में ख़तम हो गया है और इस महीने से ओला के स्कूटर मार्किट में आने स्टार्ट हो जायेंगे।

CEO ने ली स्कूटर की पहली राइड

हाल ही में Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने फेक्ट्री में बने नए सूटर की राइड ली। राइड लेने के साथ साथ उन्होंने सूटर के फीचर और डिटेल्स के बारे में बताया। उन्होंने स्कूटर की राइड लेने का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। भावेश के स्कूटर की राइड वाले विडियो शेयर करने बाद कयास लगाये जा रहे है की ये स्कूटर आने वाले 1 2 हफ्ते में इंडियन मार्किट में आ जायेंगे।

Ola ने रखा है हर साल 20 लाख स्कूटर बनाने का टारगेट

Ola की तरफ से पिछले साल ही घोसना कर दी गयी थी की फेक्ट्री बनते ही वो हर साल 20 लाख स्कूटर का निर्माण करेगी और इन्ह्ने मार्केट में उतारेगी। इसी के साथ ओला दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन जाएगी जो 20 लाख स्कूटर प्रति वर्ष बनाएगी। ओला की फक्ट्री में करीबन 10000 लोगो को रोजगार मिलेगा।

Ola स्कूटर 50 % चार्ज होगा मात्र 18 मिनट में

Ola कंपनी ने कहा है की उनका चार्जिंग नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क होगा उन्होंने कहा की हमारा हाइपर चार्ज नेटवर्क इतना मजबूत है की महज 18 मिनट में वाहन को 50 पर्तिशत चार्ज कर देगा। हमारा ये चरिंग नेटवर्क करीबन 400 शहरो में होंगा। जिसके साथ ही इनमे एक लाख चार्जिंग पॉइंट लगाये जायेंगे।

Ola स्कूटर 1,00,000 रूपए है अनुमानित कीमत

वैसे तो Ola कंपनी ने अभी कीमत के बारे में कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों की माने तो यह स्कूटर बजाज के चेतक को टक्कर देने वाला है तो जाहिर सी बात है कीमत चेतक से कम या उसके बराबर राखी जाएगी। कंपनी की माने तो उनका कहना है की यह भारत का सबसे किफायती स्कूटर होगा। जिसकी कीमत करीबन 1 लाख रूपए राखी जा जाती है।

Join Us

Leave a Comment