Motovolt Urbn e-Bike: बाजार में किफायती ई-बाइक की अच्छी खासी मांग है। मोटोवोल्ट अर्बन ई-बाइक इसी सेगमेंट की नई ई–बाईक है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किमी तक की रेंज देती है। यह स्टाइलिश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के रूप में डिजाइन है जिसकी परफॉर्मेंस शहर की चिकनी सड़कों के साथ खराब सड़कों पर भी अच्छी है।
Motovolt Urbn e-Bike की बैटरी क्षमता।
Motovolt Urbn e-Bike हेवी बैटरी पैक से लैस है जो4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक अपनी हाई-पावर BLDC मोटर की बदौलत हाई पावर जेनरेट करने का काम करती है जिससे यह बाईक 25 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस ई बाइक में 36 V/20 Ah बैटरी पैक देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: टाटा नैनो से भी है छोटी इलेक्ट्रिक कार की हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स।
Motovolt Urbn e-Bike के फीचर्स।
इस ई–बाईक की वजन केवल 40 kg है जिससे इसे कंट्रोल करना और चलाना बेहद आसान हो जाता है। कम्पनी द्वारा मोटोवोल्ट अर्बन में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया गया है और साथ ही इस बाईक में स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही Motovolt Urbn e-Bike के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोक्र और रियर में डुयल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं और इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक भी हैं। इसमें 20-इंच के बड़े व्हील देखने को मिलते हैं, जिससे यह देखने में आकर्षक लगता है। बाजार में इसका मुकाबला Bounce Infinity E1, Hero Electric Optima CX से है।
Motovolt Urbn e-Bike की कीमत।
मोटोवोल्ट अर्बन ई-बाइक चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है और साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं है। नियमों के अनुसार, भारत में केवल 16-18 वर्ष की आयु के व्यक्ति ही गियरलेस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन चला सकते हैं, जिसकी अधिकतम गति सीमा 25 किमी प्रति घंटा है। बता दें इंडिया में 18 वर्ष के पूरे हो चुके लोगों का लाइसेंस बनता है।
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड 450 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करने जा रहा नई बाइक, देखें पृरी ख़बर।
Motovolt Urbn e-Bike, 49,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और वर्तमान में इसके दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कम्पनी की ओर से इस ई–बाईक के पांच कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इस बाईक में बड़े टायर साइज और आरामदायक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। यह एक न्यू जेनरेशन बाईक के रूप में है। इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Showroom details
in Mathura
Ham Bhartiya Hain