Mobile Storage Saving: वाट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते है और कंपनी भी लगातार अपने यूजर्स को शानदार एक्सपिरियंस देने के लिए रेडी रहती है। अक्सर लोग ऐसे ग्रुप्स में रहते हैं, जो काफी सारी फोटोज़, Gif या वीडियो के साथ आते हैं। व्हाट्सएप पर रिसीव करते ही वे खुद ही आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाते हैं। लेकिन ये वीडियोज और तस्वीर आपके मोबाइल में फालतू का स्टोरेज भर देता है। स्टोरेज की समस्या को ध्यान में रखते हुए हम बताने जा रहे हैं कि कैसे व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपने Mobile Storage Saving कर सकते हैं।
Mobile Storage Saving के लिए जानें वाट्सऐप का ऑटो-डाउनलोड फीचर।
जब यूजर वाट्सऐप पर कोई भी मीडिया फाइल रिसीव करते हैं, तो ऐप खुद ही इसे आपके मोबाइल की गैलरी में सेव होता है। डिफॉल्ट रूप से मीडिया विजिबिलटी ऑप्शन शुरू हो जाता है। यह फैसिलिटी सिर्फ नए मीडिया को इफेक्ट करती है, जिसे फैसिलिटी ऑन या क्लोज होने के बाद डाउनलोड होता है और पुराने मीडिया पर यह लागू नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: अब आसानी से कर सकते हैं आप कॉल रिकॉर्ड और साथ ही लिखित में ले सकेंगे बातचीत का पूरा ब्यौरा।
Mobile Storage Saving के लिए क्लोज करें ऑटो-डाउनलोड।
Whatsapp सबसे पहले खोलें और किसी चैट पर टैप कर आप ऑटो-डाउनलोड करना चाहते हैं। अब चैट के ही नाम पर टैप कर उस चैट के प्रोफाइल ऑप्शन में जाएं। फिर नीचे स्क्रॉल करें और फिर से मीडिया विजिबिलिटी पर टैप करें। अब ऑटो डाउनलोड को अक्षम के लिए ‘No’ पर टच करें। बताते चलें कि अगर आप फैसिलिटी को सक्षम करना चाहते हैं, तब आप उसी प्रोसेस का पालन कर सकते हैं और ‘No’ बटन के जगह ‘Yes’ को टच कर सकते हैं।
Mobile Storage Saving के लिए इन बातों का रखें ख्याल।
एक दफा जब आप इस फैसिलिटी को इनेबल कर देते हैं, तो ख्याल रखें कि आप उस खास चैट पर वीडियो, फोटो या कागजात मैन्युअली डाउनलोड करें, क्योंकि आपने ऑटो-डाउनलोड को इनेबल किया है। ऐसे में अच्छा है कि इस फैसिलिटी को सिर्फ उन व्यक्तिगत या समूहों चैट के लिए इनेबल रखना अच्छा है, जो आपको प्रतीत होता है कि अक्सर आपको अनावश्यक मीडिया को भेजते हैं। ऐसा करके आप मोबाइल स्टोरेज भरने से बचा सकते हैं। व्हाट्सएप के ऑटो डाउनलोड फीचर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।