Mobile Network Issue: आज के दौर में मोबाइल से कनेक्ट जाना है काफी जरूरी हो गया है। ऐसे में बड़ी दिक्कत हो जाती है जब खराब सिग्नल के वजह से ठीक से इंटरनेट का इस्तेमाल या बात नहीं हो पाता है। नेटवर्क खराब (Network Issue) रहने की वजह से बातचीत करने में दिक्कत होती है और कॉल ड्रॉप करनी पड़ती है।
आसान शब्दों में कहें तो घर में कई दफा नेटवर्क ठीक से नहीं मिल पाता है। कई बार कुछ प्रयास के बाद दोबारा कनेक्ट होने में सफल तो होते हैं, लेकिन कई दफा मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट ही नहीं हो पाता है। आइए जानते हैं इसके क्या कारण है और इससे कैसे (Mobile Network Issue) सही किया जा सकता है।
अगर मोबाइल में नेटवर्क किसी एक रूम में नहीं आ रहा है तो घर के अन्य जगहों पर जाकर नेटवर्क चेक करते रहें। कई दफा ऐसा होता है कि कुछ रूम एकदम बंद रहते हैं, और उनमें नेटवर्क की परेशानी (Mobile Network Issue) अधिक होती है। ऐसी स्थिति में किसी अधिक स्पेस वाले रूम में जाकर कोशिश करें।
Mobile Network Issue की नही आएगी दिक्कत।
ऐसा माना जाता है आप अगर ज्यादा ऊपर वाले तल्ले पर रहते हैं तो ये परेशानी आ सकती है। ऐसे में आप फ्लैट भी चेंज कर सकते हैं। कोशिश करें कि दो या तीन मंजिल से ऊपर नहीं रहे। यहां पर नेटवर्क का प्रॉब्लम नहीं रहता है।
मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने का वजह हो सकता है कि 2G या 3G आप चला रहे हो। लिहाजा मोबाइल की सेटिंग में अवश्य चेक करें कि आपका मोबाइल 4G या 5G पर काम कर रहा है या नहीं। क्यों किया ऐसा होता है कि कम बैंड के वजह से आपके मोबाइल पर अच्छा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से नेटवर्क ठीक नहीं आता है।
यह भी पढ़ें: अमूल डेयरी के साथ आप भी करें फ्रेंचाइजी का बिजनेस, होगी लाखों में कमाई।
Mobile Network Issue सिग्नल बूस्टर से करें ठीक।
जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक कांच का गिलास भी नेटवर्क की परेशानी को ठीक कर सकता है। आप ऐसे ज्यादा रूके हुए हैं जहां आपके मोबाइल पर सिग्नल नहीं के बराबर है, तो ऐसे में कांच का गिलास यूज करें। अपने मोबाइल को ग्लास में रखें और आशा है कि आपको अपने मोबाइल पर कुछ सिग्नल जरूर देखने को मिलेंगे। अगर कोई उपाय काम नहीं आ रहा है तो 2000 रूपए खर्च कर सिगनल बूस्टर, अपने घर पर लगा सकते हैं।