महिंद्रा ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार का सस्ता माडल महिंद्रा थार टू व्हील ड्राइव पेश कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को कई बदलावों के साथ लांच किया है जिसमें नए फीचर्स, कलर ऑप्शन और नया पावरट्रेन शामिल हैं। महिंद्रा ने सस्ती थार को तीन माडल के साथ मार्केट में ला है। पहला वेरिएंट MT AX(O)(Diesel), दूसरा वेरिएंट AT LX (Petrol) और MT LX तीसरा वेरिएंट AT LX (Petrol) है।
कंपनी थार टू व्हील ड्राइव को महिंद्रा ने 9.99 लाख की शुरुआती प्राइस के साथ मार्केट में लांच किया है जो इसके टॉप माडल में जाने पर 13.49 लाख रुपये हो जाती है। इस एसयूवी की बुकिंग महिंद्रा की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। इसके साथ ही नजदीक के डीलरशिप पर विजिट कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
कंपनी थार 2डब्ल्यू को महिंद्रा ने दो नए कलर विकल्प में लांच किया है जिसमें पहला रंग ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और दूसरा कलर एवरेस्ट व्हाइट ये दोनों ही कलर वर्तमान थार में नहीं मिलते हैं। कंपनी ने एंट्री लेवल थार में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला वाला इंजन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो 152 एचपी की पावर तथा 320 एनएम का टार्क जनरेट करता है। तो दूसरा इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो 117 एचपी की पावर तथा 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इन दोनों इंजन के साथ ही सिक्स स्पीड मैनुअल तथा 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का आप्शन दिया गया है।
बात फीचर्स की करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो तथा एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैलोजन लाइट्स, क्रूजर कंट्रोल, रिमूवेबल रूफ पैनल, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड एसी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के बजाय हार्ड टॉप रूफ पैनल को दिया है। महिंद्रा की थार टू व्हील ड्राइव में कंपनी ने फ्रंट में ईबीडी, डुअल एयरबैग्स के साथ ही रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल तथा फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिया गया है।