गाड़ी निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को लांच कर दिया है। यह कंपनी की 2020 ऑटो एक्सपो में लांच की गई eXUV300 मॉडल पर बेस्ड है। विशेष बात यह है कि इस एसयूवी को 456 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया गया है। बता दें कि महिंद्रा ने इसे अगले वर्ष जनवरी में पेश करने की बात कही है। वहीं, इस साल के अंत तक लगभग 16 शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू की जाएगी। इन 16 शहरों में पेश के बाद तुरंत डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी।
एसयूवी के डायमेंशन पर ध्यान डालें तो यह ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी 4200mm लंबी है, जबकि 1821mm चौड़ी है। यह चौड़ाई सेगमेंट में सबसे अधिक है। इसके अलावा 2600mm के बेस्ट-इन-क्लास व्हीलबेस तथा 378 लीटर की बूट कैपिसिटी के साथ आती है। डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें ब्रोंज ‘ट्विन पीक्स’ का लोगो लगा है। इसमें हाई ग्लॉस अलॉय-व्हील्स मिलता है जहां डायमंड-कट हाई-कॉन्ट्रास्ट सरफेस ट्रीटमेंट है।
बात लूक की करें तो महिंद्रा XUV400 में एकदम नया फ्रंट-एंड देखने को मिलता है। ग्रिल को एलईडी हेडलाइट्स के साथ ही डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ लांच किया गया है। इसमें रेडिएटर ग्रिल के जगह नया प्लास्टिक इंसर्ट मिलता है। यह पांच कलर विकल्प में उपलब्ध है।
XUV400 के बैटरी पैक पर नजर डालें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में P67 सर्टिफाइड 39.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक दफा चार्ज होने पर 456 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अतिरिक्त, 147.5bhp की पावर तथा 310 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। बता दें कि यह सेगमेंट का सबसे शानदार टॉर्क आउटपुट है। XUV400 की टॉप रफ्तार 150 किलोमीटर है और मात्र 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सामर्थ्य है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने डीसी फास्ट चार्जर दिया है। इस चार्जर से बैटरी को मात्र 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी से चार्ज किया जा सकता है, जबकि 7.2 kW/32A आउटलेट से यह मात्र 6 घंटे 30 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। इसे घर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। एक मानक 3.3 kW/16A घरेलू सॉकेट एसयूवी से पूरी चार्ज करने में 13 घंटे का वक्त लगता है।