अगर आप भी जीवन बीमा कराने की सोच रहे हैं तो एलआईसी का यह शानदार स्कीम आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। एलआईसी ने जीवन उमंग स्कीम की शुरुआत की है। 90 दिन से लेकर 55 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं। यह एक एंडोमेंट प्लान है जिसमें जीवन सुरक्षा के साथ ही मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम बीमा धारक को दी जाती है। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी दुर्घटना में हताहत होने पर टर्म राइडर को इसका लाभ दिया जाता है।
एलआईसी के जीवन उमंग स्कीम में हर महीने 1302 रूपए का प्रीमियम देना होता है यानी 1 साल में कुल 15298 रूपए का भुगतान करना होता है। यह पॉलिसी 30 साल के लिए लागू होती है। जिसमें लगभग 458000 रूपए देने होते हैं। इस निवेश के बाद 31वें साल से सालाना 40 हजार रुपए की रिटर्न मिलती है। 31 साल से 100 साल तक 40 हजार रुपए सालाना रिटर्न मिलता है। इस हिसाब से लगभग 27.60 लाख रुपए की राशि मिलती है।
मैच्योरिटी पूरा होते ही फिक्स्ड इनकम बीमाधारी के बैंक खाते में आ जाएंगे। अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी इस स्कीम की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है। 90 दिन से लेकर 55 साल तक की आयु वाले व्यक्ति इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम के नजदीकी एजेंट के पास जाकर इस स्कीम से जुड़ी और भी जानकारी अच्छे ढंग से पा सकते हैं।