JioCinema: क्रिकेट फैन इन दिनों जिओसिनेमा पर आईपीएल (JioCinema) का मजा ले रहे हैं। लेकिन अब इस मौज में खलल हो सकती है। अब तक मुफ्त चल रहा कार्यक्रम रुक सकता है। बाकी बचे मैचों के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। क्योंकि जिओसिनेमा के सब्सक्रिप्शन प्लान के डिटेल सामने आ गए हैं। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इस सीजन के लिए पैसे देने पड़ेंगे या आईपीएल के बाद प्रीमियम प्लान लागू किए जाएंगे। लेकिन कितने रुपए सब्सक्रिप्शन में लगेंगे, यह जान लीजिए।
तीन तरह के होंगे प्लान।
सूत्रों के मुताबिक, जिओसिनेमा (JioCinema) पर आईपीएल देखने के लिए 3 प्लान लांच होने वाले हैं। पहला रोजाना का यानी डेली प्लान। दूसरा तिमाही और तीसरा प्लान साल भर का है। रोज वाले प्लान के लिए 29 रुपए देने होंगे, लेकिन पहले-पहल केवल 2 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। तिमाही प्लान के लिए 299 रुपए का रिचार्ज देना होगा, लेकिन ऑफर में केवल 99 रुपए देने होंगे। साल भर बाले प्लान की असल कीमत 1199 रुपए है, लेकिन इसके लिए 599 रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़ें: जिओ का तगड़ा ऑफर, एक रिचार्ज में चलेंगे 4 मोबाइल, देने होंगे केवल इतने रूपये।
इन भाषाओं में होगा प्रसारण।
जिओसिनेमा (JioCinema) तिमाही तथा डेली वाले प्लान में लोग एक साथ दो डिवाइस पर कॉन्टेन्ट कर देख सकते हैं। साल भर वाले योजना में डिवाइस की लिमिट चार है। स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी की बात करें तो तो सभी प्लान में 4K वीडियो क्वालिटी का मजा ले सकेंगे। साल भर वाले में लाइव स्ट्रीमिंग को छोड़कर ऐड नहीं होंगे। सब्सक्राइबर हिन्दी, अंग्रेजी के साथ ही मराठी, तमिल, तेलगु सहित अन्य भाषाओं में कॉन्टेन्ट देख पाएंगे।
बदल सकता है JioCinema का नाम।
कहा जा रहा है कि जिओसिनेमा (JioCinema) का नाम में बदलाव कर JioVoot किया जा सकता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, जिओसिनेमा अपने कांटेक्ट को विस्तार देना चाह रहा है। सब्सक्रिप्शन प्लान में 100 से अधिक टेलीविजन के पॉपुलर शो और फिल्में दिखाने की योजना है। बता दें कि रिलायंस की सहायक Viacom18 कंपनी के पास IPL के डिजिटल प्रसारण के अधिकार हैं। कंपनी ने साल 2023-2027 तक के लिए 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल मीडिया राइट्स खरीदे हैं।