Jio Prima 4G : Reliance Jio ने अपना नया मोबाइल फोन बाजार में उतारा है, जिसका नाम Jio Prima 4G हैं।दरअसल, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 (IMC) कार्यक्रम के वक्त पेश किया गया था और अब यह मोबाइल फोन Reliance Jio की जिओ मार्ट वेबसाइट पर मौजूद हैं। यह एक बेहतरीन मोबइल फोन हैं साथ ही इसकी डिजाइन और लुक बहुत ही प्रिमियम बनाया गया है। इस फीचर फोन में अनेक सोशल मीडिया एप्स उपयोग करने को मिलेगा। जिसमें WhatsApp और YouTube जैसे ऐप्स होंगे । आइए इस मोबइल फोन के संदर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
Jio Prima 4G फोन की कीमत।
कंपनी द्वारा इस मोबाइल फोन को ई-रिटेल वेबसाइट पर जोड़ा गया है। Jio Prima 4G को कस्टमर बेहतरीन ऑफर के साथ Jio Mart App से भी ले सकते हैं। यह फोन ब्लू और येलो कलर में मात्र 2599 रूपए में उपलब्ध है। रिलायंस जिओ ने बताया कि इस फोन को दिवाली के अवसर पर आधिकारिक रूप से लॉन्च होगा। वहीं, Jio Mart के मुताबिक यह मोबाइल फोन अभी सिर्फ दिल्ली और मुंबई में ही डिलीवरी के लिए उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें: TVS Jupiter 125 का नया अवतार एडवांस कनेक्टिंग फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स की खूब हो रही चर्चा।
Jio Prima 4G का स्पेसिफिकेशन।
Jio Prima 4G फोन की फीचर्स के बारे में कंपनी ने बताया कि 320×240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2.4 इंच का बेहतरीन TFT स्क्रीन डिस्प्ले प्रदान कर रही हैं। फोन के पीछे रैनल पर राउंडेड मॉडल के अंदर जिओ का लोगो देखने को मिलेगा। सेल्फी के तौर पर इसमें सामने की तरफ 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। जिओ के यह नया फोन 512 MB रैम से लैस हैं। इस फोन के स्टोरेज को उपभोक्ता Micro SD Card की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
एंड्रॉयड जैसे एप्प का मिलेगा सपोर्ट।
आपको बता दें, कि Jio Prima 4G राउंड एज डिजाइन वाला यह फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर पर चलेगा। साथ ही इसमें मनोरंजन के लिए FM Radio भी मौजूद है। OS की जिक्र करें तो यह फोन KaiOS पर कार्य करता है। इसमें सिंगल सिम स्लॉट के साथ कनेक्टिविटी हेतु Bluetooth 5.0 दिया गया है। इसके अलावा फोन की पवार क्षमता 1800mAh दी गई हैं। साथ ही, रिलायंस जियो द्वारा इसमें YouTube, Jio TV, Jio Cinema, Jio Savan, और Jio News जैसी अनेक App दिए जा रहे हैं। वहीं, इसमें कस्टमर WhatsApp, Facebook के अलावा Jio Cinema और Jio Pay की सेवा का लाभ ले सकेंगे।
Good