Jawa Yezdi Bikes: इस नए साल के अवसर पर कई टू व्हीलर कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर ग्राहकों को काफी नए ऑफर्स पेश कर रही है। इसी बीच Jawa Yezdi Bikes ने भी इस सूची में अपनी जगह बना ली है। कंपनी की ओर से ‘कीप राइडिंग’ कैंपेन लॉन्च किया गया है।
यह ऑफर येज़्दी रोडस्टर और जावा 42 के सभी वेरिएंट पर लागू है। इसके अतिरिक्त कम्पनी की ओर से 30 हजार रूपए का एक्स्ट्रा लाभ दिया जा रहा है जिसमें डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर भी है। Jawa Yezdi Bikes की सुपरबाइक लुक और पावरट्रेन के मामले में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है।
यह भी पढ़ें: Hero Vida V1 पर मिल रहा 39 हजार का सब्सिडी, देखें सब्सिडी के बाद फाइनल प्राइस और इसके शानदार फीचर्स।
Jawa Yezdi Bikes पर ऑफर।
अपनी पुरानी बाइक को Jawa Yezdi Bikes से एक्सचेंज करते समय, आप एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत 10 हजार रुपये का ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह नई बाइक चार साल या 50 हजार किमी, जो भी पहले हो, तक एक्सटेंड वारंटी के साथ आती है। साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिक एक्सेसरीज़ पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है।
Jawa Yezdi Bikes के इन बाइक्स की डिमांड।
भारत में जावा के लाइनअप में जावा 42, 42 बॉबर, पेराक और रोडस्टर शामिल हैं, जबकि येज़्दी के बैनर में येज़्दी रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर मॉडल देखने को मिलते हैं। भारत में Yezdi Roadster की एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये और Jawa 42 की बेस प्राइस 1.98 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: BSNL Bharat Fiber ऑफर में 3 महीने तक मिलेगा 60 Mbps स्पीड का मुफ्त इंटरनेट, साथ ही OTT का सब्सक्रिप्शन।
जावा की ओर से येज़्दी रोडस्टर लॉन्च की गई है जिसकी मांग मार्केट में काफी अधिक है। इस बाईक में 334 सीसी का इंजन दिया गया है जिसमें सीट की हाइट 790mm है और इसका लुक काफी स्टाइलिश है। इस बाईक के सीट पर आराम से बैठकर लॉन्ग रूट पर चला सकते हैं। इस बाईक में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी मौजूद है। Yezdi Roadster प्रति लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है। इस बाईक की
एक्स शोरूम कीमत 2.07 लाख रूपए है। Jawa Yezdi Bikes के बारे में अधिक जानकारी आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।