IRCTC के जरिए आपने ट्रेन, फ्लाइट या फिर बस की टिकट बुकिंग की बात तो सुनी होगी। लेकिन अब आईआरसीटीसी एक और खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आप बाइक की बुकिंग कर सकते है। लेह-लद्दाख और मनाली ट्रिप के लिए आप IRCTC से बाइक बुक कर सकते हैं।
इस पैकेज में आपको मनाली-लेह-श्रीनगर का टूर कराया जाएगा। जिसमें आप बाइक से लेह-लद्दाख और मनाली जा सकेंगे। इसमें आपको रहने, खाने-पीने की व्यवस्था IRCTC की ओर से कराई जाएगी।
इस पैकेज में क्या खास है
इस पैकेज में आपको IRCTC की तरफ से बाइक दी जाएगी और फिर आप मनाली-लेह-श्रीनगर तक की यात्रा कर सकेंगे। इस सीजन में आप एडवेंचर यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली से शुरू होने वाले इस यात्रा में आपको पहले वोल्वो के जरिए दिल्ली से मनाली ले जाया जाएगा। इसके बाद आप बाइक के जरिए यात्रा शुरू कर सकेंगे। इस पूरी ट्रिप में आपके लिए ट्रांसपोर्ट, होटल, मील, गाइड और इंश्योरेंस की व्यवस्था IRCTC की ओर से की जाएगी।
इस पैकेज में पैसे कितने लगेंगे?
अगर आप इस पूरे पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो सिंगल व्यक्ति के लिए 46890 रूपये देने होंगे। जबकि दो जनों के लिए पैकेज बुक करने पर 35750 रूपये देने होंगे, अगर तीन लोगों के लिए पैके ज बुक करना चाहते हैं तो फिर आपको 35490 रूपये देने होंगे। इस ट्रिप में आप 12 रात और 13 दिन की यात्रा करेंगे।
इस पैकेज को कैसे करें बुक?
इस पैकेज को बुक करने के लिए आप IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर लिंक पर भी क्लिक करके बाइक राइड को बुक कर सकते हैं।