सरकारी नौकरी की इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 432 पदों के लिए भर्ती निकाली है। दसवीं और आईटीआई पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 432 पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता दसवीं पास और एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है, 10 अक्टूबर 2021 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 साल, जबकि ओबीसी कैटेगरी के व्यक्ति को 3 साल की छूट दी गई है। इन पदों के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी, उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और आईटीआई में मिले अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार कर दिया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों की तैनाती दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के बिलासपुर डिवीजन, (छत्तीसगढ़) नागपुर मंडल, महाराष्ट्र में होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। फिर जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका चयन करें, संपूर्ण जानकारी देने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान कर छाया प्रति अपने पास रख लें।