दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए उत्तर रेलवे में काम करने का सुनहरा अवसर है। उत्तर रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए वैकेंसी निकाली है, इसके तहत कुल 3093 पदों को भरा जाएगा। उत्तर रेलवे के विभिन्न डिविजन, यूनिट और वर्कशॉप में इन पदों की भर्ती होगी, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ दसवीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 साल, जबकि ओबीसी कैटेगरी के व्यक्ति को 3 साल की छूट दी गई है।
14 सितंबर को ही अप्रेंटिस भर्ती के पदों के लिए सूचना जारी हुआ था। आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है,
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2021 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट http://www.actapr.rrcnr.org/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपए का भुगतान करना होगा।
इन पदों के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा या इन्टरव्यू नहीं होगी। मैट्रिक और आईटीआई में मिले अंक के आधार पर ही मेधा सूची तैयार कर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन हुए उम्मीदवारों की तैनाती दिल्ली-I, दिल्ली-II, अंबाला, मुरादाबाद, लखनऊ और फिरोजपुर डिविजन में होगी।